Wednesday, November 6, 2024

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का भव्य एवं शानदार शुभारम्भ, प्रचार रथ को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई गई हरी झंडी

मुज़फ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश मे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज एआरटीओ ऑफिस  परिसर, मुजफ्फर नगर में माननीय ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” का शुभारंभ किया गया।  माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल द्वारा मां सरस्वती  के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एआरटीओ प्रशासन, ए आर टी ओ प्रवर्तन, ए आर एम, आर आई एवम अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।

एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य सुरक्षित उत्तर प्रदेश का निर्माण करना है।15 दिवसीय अभियान में आम जन से अपील की जाएगी कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें।  कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ने छात्र छात्राओं को परिवहन नियम समझाते हुए कहा कि घर घर जाकर इस अभियान की जानकारी दें तथा अपने परिजनों को जागरूक करें।आर आई अनुराग वर्मा व आर आई नीतू शर्मा ने छात्र छात्राओं एवम उपस्थित सभी को बताया कि कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं व एवं शराब व अन्य नशा व ध्रूमपान करके गाड़ी ना चलाएं। गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं तथा दुपहिया वाहन पर मात्र दो ही लोग बैठे। वाहन को धीमी रफ्तार से चलाएं। अपने वाहन के प्रदूषण, इंश्योरेंस ड्राइविंग लाइसेंस,   अपने पास रखने अनिवार्य है, साथ ही 18 वर्ष से कम आयु वाले किशोर  वाहन न  चलाएं।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल ने बताया कि इस अभियान को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कुछ स्लोगन बनाए गये हैं। जिन का प्रचार प्रसार   करने व लोगों को जागरूक करने में सहायता मिलेगी।उन्होंने कहा कि सड़क हादसे ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार की पहल पर 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा  है ।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश कुमार ने कहा कि हम सभी को जागरूक होकर इस सड़क सुरक्षा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। डॉ राजीव कुमार द्वारा  प्रत्येक वर्ष एन सी आर बी द्वारा जारी सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलवाई गई एवम प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो जिले मे लोगो को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करेगी।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत एक जागरूकता गीत भी प्रस्तुत किया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम मे मास्टर विजय सिंह, अनुज कुका त्यागी, योगेन्द्र तायल, ब्रह्म सिंह एवम अन्य ट्रांसपोटर्स शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकुल दुआ द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे सहयोग के लिए बालिकाओं को ट्रॉफी भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ए आर टी ओ कार्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय