मेरठ। दिव्यांगजन कृत्रिम अंग उपकरण योजनान्तर्गत उपकरण प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ये जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दी।
जिसमें उन्होंने जिले के दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ट्राईसाईकिल, बैशाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि उपकरण प्राप्त करने हेतु आवेदन विभागीय पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन किये जाने का प्राविधान है। आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080/ से अधिक न हो व शहरी क्षेत्र में रू0 56,460/- से अधिक न हो।
इसके लिए आधार कार्ड/वोटर आई0डी0/राशन कार्ड आदि, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का हो तथा आवेदन पत्र पर अस्थि रोग विशेषज्ञ से उपकरण की संस्तुति के साथ इच्छुक दिव्यांगजन विभागीय पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें, ताकि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जा सकें अभिलेख संलग्न वांछित होगें।