लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पेश होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश के बजट 2025-26 को दिशाहीन और जनता को गुमराह करने वाला बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि यह बजट केवल दिखावा है, जिसमें आम जनता, किसान, गरीब और नौजवानों के लिए कुछ भी ठोस नहीं है।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में गए युवक की हत्या से सनसनी, खून से लथपथ मिला शव
अखिलेश यादव ने कहा, “योगी सरकार का यह बजट पूरी तरह से दिशाहीन है। महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता को इसमें कोई राहत नहीं मिली है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा अब सिर्फ जुमला बन चुका है। नौजवानों के लिए रोजगार देने की कोई ठोस योजना नहीं है। प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और आगामी चुनाव में नई सरकार चुनेगी।”