Saturday, May 18, 2024

मुजफ्फरनगर में 10500 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, अधिकारियों ने कसी कमर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री के अगुवाई में राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी तक किया है, जिसमें देश और विदेश के नामी गिरामी उद्योगपतियों ने प्रदेश में उद्योग की स्थापना हेतु  करोड़ों में निवेश किया है, इससे निश्चित ही प्रदेश में नये उद्योग धन्धे लगेंगे, जिससे प्रदेश के जनपदों को भी लाभ मिलेगा तथा लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा।

जनपद के मेरठ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के कार्यालय पर भी आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का धूमधाम से समापन हुआ। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मुजफ्फरनगर में समापन किया। मुजफ्फरनगर में भी 10500 करोड रुपए का निवेश प्राप्त हुआ है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उक्त ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का देश के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लखनऊ में ऐतिहासिक शुभारम्भ किया था, जिसका समापन रविवार को लखनऊ में देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केन्द्रीय जनप्रतिनिधि एवं देश के जाने-माने उद्योगपतियों की उपस्थिति में किया गया।
देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री देश एवं प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से देश एवं विदेश के तमाम उद्योगपतियों को निवेश हेतु आमंत्रित किया गया है। उद्योगपतियों द्वारा अब प्रदेश में एवं जिले में उद्योग की स्थापना की जायेगी, इससे निश्चित ही उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के साथ ही जिला भी उत्तम जिला बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों को पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा, जिससे इस जनपद का सर्वागीण विकास सम्भव हो सके। विकास उद्योगों के माध्यम से लोगों को रोजगार सृजन के अवसर प्राप्त होंगे। इससे निश्चित ही जिले का विकास होगा। जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी, ताकि वे अपना उद्यम स्थापित कर सके।
आज इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन का कार्यक्रम फेडरेशन हॉल औद्योगिक आस्थान सुजडू चुंगी में किया गया। समापन कार्यक्रम में  राष्ट्रपति के समापन से पूर्व जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी  संदीप भागिया, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार, आई.आई.ए. के अध्यक्ष विपुल भटनागर, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेश जैन के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।

इस अवसर पर फेडरेशन के अंकुर गर्ग, मनीष अग्रवाल, नीलकमल पुरी, सोमनाथ कुच्छल एवं अन्य वरिष्ठ उद्यमी सतीश गोयल, सुशील अग्रवाल, अमित गर्ग, जगमोहन गोयल आदि के साथ-साथ सभी उद्योग बन्धु के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उद्योग बन्धु बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा किया गया।

उद्योग बन्धु बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकरी ने अप्रेन्टिशिप योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थियो को लाभान्वित करने का इकाईयों से आवाहन किया। इसी प्रकार हिण्डन नदी के स्वच्छता को लेकर उद्योगों से विशेष अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हिण्डन नदी की स्वच्छता एवं सफाई को लेकर इकाईयों से विशेष अनुरोध किया गया कि वे किसी भी प्रकार के प्रदूषित जल को बाहर न छोडे व अपने ईडीपी प्लांट को हमेशा चालू स्थिति में रखे। इसी प्रकार निवेश मित्र योजना, सरकारी विभागीय योजना के साथ-साथ वन विभाग की समस्या अग्नि शमन विभाग, जिला पंचायत विभाग, रेलवे विभाग एवं लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग आदि की समस्याओं का निराकरण करने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।

डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने उद्योगपतियों की कई समस्याओं को मौके पर ही सुनकर निपटारा किया। वहीं प्रदूषण, बिजली आदि की कई समस्याओं को डीएम ने संबंधित अधिकारी के साथ मिलकर मौके पर ही सुलझाया।

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी ग्लोबल समिट 2023 का समापन लखनऊ में किया गया। उसी के परिपेक्ष यहां पर भी 10500 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।

फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि बिजली से संबंधित उद्योगों को समस्याएं थी। इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है और जिलाधिकारी ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही बिजली की समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी।

रजनीश कुमार ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो 10500 हजार करोड रूपए का निवेश मुजफ्फरनगर में हुआ है वह सही तरीके से धरातल पर आना चाहिए। जरूरी है कि बैंक और प्रशासन आपस में तालमेल स्थापित कर काम करें। जिसमे 90 फीसदी निवेश मुजफ्फरनगर में हो, जिससे कि मुजफ्फरनगर में 40 से 50 हजार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

बैठक में कुछ नई समस्याए भी इस अवसर पर उठाई गयी, जैसे कि कृष्णांचल पल्प एण्ड पेपर लि. द्वारा ट्रैफिक जाम व दुर्घटना की सम्भावना की समस्या, अध्यक्ष आई.आई.ए. द्वारा रुड़की रोड पर नया इन्डस्ट्रीयल फीडर बनाये जाने एवं एमडीए द्वारा डेवलपमेंट चार्ज लिए जाने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र किया जायेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय