सहारनपुर (गागलहेडी)। कैलाशपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
https://royalbulletin.in/dead-body-was-found-covered-with-sensation-due-to-the-murder-of-a-young-man-who-went-to-the-wedding-ceremony-in-muzaffarnagar/299544
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाशपुर पैट्रोल पंप के सामने सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर दो बाइकों पर चार युवक जा रहे थे, तभी अचानक से आगे चल रहे वाहन ने ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही बाइक तेज गति के साथ उससे जा भिडी। वहीं पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी आगे चल रही बाइक से जा भिडी। दोनों बाइकों पर सवार शौकीन पुत्र शमीम, आंशु पुत्र भूरा, आफरीदी पुत्र मुस्तकीम निवासी कैलाशपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
https://royalbulletin.in/rld-strategized-on-march-20/299733
शौकीन पुत्र शहजाद निवासी कैलाशपुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं आफरीदी की गंभीर हालत बनी हुई है।