Tuesday, December 24, 2024

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग केन्द्र का फीता काटकर किया उद्घाटन

मेरठ। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजानान्तर्गत जनपद मेरठ में आज सिविल सर्विसेज कोर्स की निःशुल्क कोचिंग केन्द्र एनएएस इण्टर कालेज मेरठ में तथा नीट, जेईई कोर्स की निःशुल्क कोचिंग केन्द्र का एसडी इण्टर कालेज सदर मेरठ में संचालित किये जाने हेतु उदघाटन समारोह आयोजित किया गया है। उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया।

जिलाधिकारी मेरठ द्वारा छात्र/छात्राओं को अपने शैक्षिक अनुभव साझा करते हुए छात्र/छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने हेतु प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए गए। छात्रों द्वारा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित जिज्ञासा के प्रश्नों का जबाब दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना बताते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मेरठ में शैक्षिक सत्र 2023-24 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत एनएएस इण्टर कालेज में संचालित सिविल सर्विसेज (आईएएस, पीसीएस) कोर्स की निःशुल्क कोचिंग में 120-120 छात्रों के 02 ऑफलाइन बैच संचालित किए जाएंगे। नीट/जेईई के 60-60 छात्रों का ऑफलाईन बैच एस0डी0इण्टर कालेज सदर मेरठ में दोपहर दो बजे से सांय पांच बजे तक संचालित किए जा रहे हैं। शेष अन्य छात्र कक्षा से ऑनलाईन जुड़कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। आभा शर्मा प्रधानाचार्य एन0ए0एस0 इण्टर कालेज मेरठ द्वारा योजना के संचालन में विद्यालय द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया तथा सभी का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन का समापन किया गया।

उद्घाटन समारोह में सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ, राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ, अमित शर्मा प्रबन्धक एनएएस इण्टर कालेज मेरठ, आभा शर्मा प्रधानाचार्य एनएएस इण्टर कालेज मेरठ, विजेन्द्र कुमार ध्यानी, अजीत कुमार चौधरी, रजत बालियान, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, संजय कुमार शर्मा, समाज कल्याण विभाग एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय सैल के कर्मचारी उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय