Thursday, April 17, 2025

बरेली में कांवड़ियों पर हुए पथराव, 13 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली, । उत्तर प्रदेश में जनपद बरेली जोगी नवादा स्थित शाह नूरी मस्जिद से रविवार को कांवड़ियों पर किए गए पथराव मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में अब तक 13 नामजद और 150 अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि इस मामले में सपा नेता पूर्व पार्षद उस्मान अली, मस्जिद के इमाम उसके बेटे को भी नामजद किया गया है। उस्मान अली की गिरफ्तारी हुई है। ऐहतियातन तौर पर जिले के सभी शिव मंदिरों और शिवालयों में भारी फोर्स को तैनात किया गया है।

एसपी ने बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा स्थित महाभारतकालीन वनखंडी नाथ मंदिर से रविवार को कांवड़ियों का जत्था जल लेने के लिए कछला घाट जा रहा था। जत्थे में करीब दो हजार की भीड़, जिसमें महिलाएं, बच्चें भी शामिल थे। शाहनूरी मस्ज्दि से कांवड़ियों के जत्थे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले से तैयारी कर रखी थी। पूरा बाजार बंद कर रखा था और छतों पर पत्थर और कांच की बोतलें रख ली थी कि जैसे ही कांवड़ियों का जत्था निकला वैसे ही मस्जिद के पास पूर्व पार्षद उस्मान अली समेत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों से पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  कमजोर साबित हुई 'सिकंदर' फिल्म, कमाई में और गिरावट दर्ज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय