मेरठ। मेरठ महानगर बस सेवा के तहत चलने वाली सिटी बसों के परिचालकों ने आज शुक्रवार सुबह से हड़ताल शुरू कर दी है। इस कारण शहर में चल रही 98 सिटी बसों का चक्का जाम हो गया है। सिटी बस के परिचालक डब्लूटी को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से जारी किए गए आदेशों का विरोध कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने डब्लूटी के मामलों को लेकर चल रही जांच में ड्यूटी से हटाए गए परिचालकों को वापस ड्यूटी पर रखने की मांग की है। अधिकारियों की ओर से बृहस्पतिवार को आदेश जारी किए गए थे कि अगर छह से अधिक डब्लूटी पाई जाती है तो परिचालक की संविदा समाप्त कर दी जाएगी। बस का परिचालन ठप होने पर सुबह लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को आफिस और अन्य कामों में जाने के लिए दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ा।