बागपत। बागपत के बिनौली में संस्कृत विद्यालय गुरुकुल लाक्षाग्रह बरनावा के करीब 70 ब्रह्मचारी आईफ्लू की बीमारी की चपेट में है। शुक्रवार को सभी ब्रह्मचारी बिनौली सीएचसी पर दवा लेने पहुंचे। जिले में आईफ्लू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
संस्कृत विद्यालय बरनावा में पढ़ने वाले रितिक अभिजीत, अभिसोम, वाशु, इशांत, ईशान, आदित्य, देव सहित करीब 70 बच्चे आईफ्लू से ग्रसित है। आर्चाय संजीव आर्य सभी ब्रह्मचारियों को उपचार के लिए सीएचसी बिनौली लेकर पहुंचे, जहां वे पर्ची बनवाकर आंखों के उपचार के लिए दवाई ले रहे हैं।
बता दें कि जिले में आईफ्लू संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाला हर तीसरा व्यक्ति आईफ्लू संक्रमण से ग्रसित है।