बागपत। यूपी के बागपत जिले के खेकड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर दीपक को डूंडहेडा पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक बोलेरो पिकअप, हरियाणा की 39 पेटी प्रतिबंधित शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये है।
गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उसका गैंग सस्ते दामों से हरियाणा से शराब खरीदकर बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों में महंगे दामों पर बेचता है। पुलिस तस्कर के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। आरोपी के खिलाफ शाहपुर थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।