मुजफ्फरनगर। पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर राज्य एवं केंद्र के कर्मचारी संयुक्त रूप से पुरानी पेंशन बहाली रथयात्रा निकाल रहे हैं। इस रथयात्रा का जिले के कर्मचारियों ने रामपुर तिराहे पर स्वागत किया। कर्मचारियों ने रथ पर पुष्प वर्षा की।
कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने रोहाना टोल प्लाजा से रामपुर तिराहे तक पेंशन बहाली रथयात्रा का स्वागत किया। रथयात्रा सीएमओ ऑफिस, शिवचौक, लोनिवि, आयकर विभाग होते हुए कृषि विभाग पहुंची। सभी जगह कर्मचारियों ने रथयात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद सरकुलर रोड होते हुए रथ बीएसए ऑफिस पहुंचा, जहां कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
महावीर चौक स्थित बैंक्वेट हॉल में कर्मचारियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता योगेश त्यागी, जीएन सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, कुलदीप शर्मा ने कहा कि पेंशन बहाली तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा। इंदुभूषण शर्मा, अमिताभ श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, संजीव बालियान, कंवरपाल सिंह, बलेराम, अवनीश राठी, हरीशचंद, सुनील शर्मा, राहुल चौधरी, पंकज सिंह, रविंद्र नागर, गीतांजलि आदि रहे।
पेंशन बहाली रथयात्रा में कर्मचारियों की बड़ी संख्या रही। रथयात्रा के दौरान कई बार जाम की स्थिति बनी। रथयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकली।
पेंशन बहाली रथयात्रा को सभी विभागों को समर्थन मिला। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि से लेकर राजस्व तक के कर्मचारी एकजुट दिखाई दिए। कर्मचारियों में पेंशन बहाली को लेकर एकता भी नजर आई।