शाहपुर। कस्बे के वृंदावन वैंकटहाल में सैनी युवा संगठन द्वारा आयोजित विशाल युवा सैनी समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा के सैनी महापंचायत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बॉक्सर ने कहा कि सैनी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। समाज ने हमेशा देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दिया है। इसके अलावा समाज अन्य समाज के लोगों के हितों के लिए भी कार्य कर भाईचारा कायम किया है।
उन्होंने कहा कि गांव लुहसाना में आयोजित पंचायत में समाज के प्रति की गई टिप्पणी कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी समाज का शोषण होता रहा है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के वंशज हैं। सैनी समाज कायर नहीं है, किंतु समाज आपसी भाईचारा चाहता है, जिसके चलते अन्य समाज के लोगों को समाज के प्रति कोई अशोभनीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी किया जाना बर्दाश्त नहीं होगा।
सैनी समाज के वरिष्ठ नेता अनिल सैनी ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए समाज के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सैनी समाज की एकजुटता न होने के कारण समाज का प.उ.प्र. में किसी भी राजनीतिक दल से कोई प्रतिनिधि नहीं है।
ऑल इंडिया सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तेजपाल सैनी ने कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी सैनी समाज की दशा व दिशा खराब है। देश व प्रदेश में कम संख्या वाले समाज भी सैनी समाज से आगे निकल रहे हैं और सैनी समाज में बिखराव होने के कारण वह हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है।
सैनी महापंचायत संगठन के अध्यक्ष सोनू सैनी ने कहा कि यदि समाज एकजुट होगा, तो हर कोई समाज का सम्मान करेगा। उन्होंने कहा कि यदि आगे कोई भी समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी करता है, तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा। उत्तराखंड से आए तेज प्रताप सैनी ने कहा कि सैनी समाज के विभिन्न संगठन समाज के हितों के लिए काम कर रहे हैं। समाज के लोग संगठनों से जुड़कर उनका समर्थन करें।
उन्होंने समाज व समाज की बहन बेटियों के प्रति विभिन्न लोगों द्वारा की गई टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया। सम्मेलन में समाज व बहन बेटियों के प्रति की गई टिप्पणियों पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा एक ज्ञापन थानाध्यक्ष विनय शर्मा को दिया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता केशोराम सैनी व संचालन राजीव प्रताप सैनी ने की ।
सम्मेलन को डॉ तेजपाल सैनी, डॉ सतीश सैनी, मांगेराम सैनी, रोबिन सैनी, राजवतन सैनी, भारत सैनी, सूर्य सैनी, अंकुर सैनी, सभासद सोनू सैनी, कपिल सैनी व मोनू सैनी प्रधान आदि ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में कस्बे के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित गांव काकड़ा, कमालपुर, ढिंढावली, पलड़ी, उमरपुर, बुढ़ाना, हबीबपुर, लुहसाना व लुहारी आदि गांव के सैनी समाज के हजारो लोग मौजूद रहे।