सहारनपुर। स्टार पेपर मिल लिमिटेड में कार्यरत श्रम कल्याण अधिकारी ग्रेड 2 अरुण सिंह ने प्रबंधन पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें स्टार पेपर मिल लिमिटेड में कार्यरत श्रम कल्याण अधिकारी ग्रेड 2 अरुण सिंह ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें प्रबंधन द्वारा बंधक बनाया गया तथा परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिसके बाद उन्होंने इस बदसलूकी की वजह प्रबंधन से पूछी तो प्रबंधन द्वारा बताया गया कि उन्हें मिल से निकाल दिया गया है और उन्हें या तो मिल के अंदर ही बंधक बनकर रहना पड़ेगा या गेट के बाहर जाने के बाद दोबारा अंदर आने नहीं दिया जाएगा।
जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सदर बाजार पुलिस के साथ भी मिल सुरक्षाकर्मियों द्वारा अभद्रता की गई पीड़ित अरुण सिंह ने थाने में स्टार पेपर मिल लिमिटेड प्रबंधन के अधिकारी गणों एवं कर्मचारी गणों के खिलाफ तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है ।