खतौली- जीएसटी डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने जीटी रोड स्थित सरिया विक्रेता वंशिका स्टील और पाल ब्रदर्स फर्म पर सर्वे किया। दो फर्मों पर टीम ने पूरे दिन गहनता से छानबीन की। अधिकारियों की टीम ने जीएसटी सहित क्रय विक्रय का रिकार्ड खंगालकर स्टाक रजिस्टर से बिल बुक का मिलान किया।
जीएसटी अधिकारियों की छापामार कार्यवाही से कस्बे के बड़े लोहा व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा।
डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वंशिका स्टील पर लगभग आठ लाख रुपये का माल लेखा पुस्तिका के बाहर खरीदना पाया गया है। फर्म स्वामी के पास इसका कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं मिला है। इस पर माल को सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पाल ब्रदर्स स्टील पर जांच-पड़ताल की गई। यहां पर स्टाक रजिस्टर व लेखा पुस्तिका में समानता नहीं मिली। नौ लाख रुपये का सरिया लेखा पुस्तिका में दर्ज नहीं पाया गया है। जिसके चलते दोनों फर्मों पर 17 लाख रुपये का माल सील किया गाय है।