Wednesday, December 25, 2024

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानमंडल के मानसून सत्र शुरू होने के पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता के प्रति हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। सरकार जनहित के मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। हमें एक सार्थक चर्चा का विषय सदन को बनाना चाहिए। हम विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे।

इसके पूर्व ही समाजवादी पार्टी (सपा) ने महंगाई और मणिपुर की हिंसा को लेकर विधानसभा शुरूआत होने के पहले ही प्रदर्शन किया। टमाटर की माला पहनकर इस दौरान सपा नेता सदन पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी है। इस दौरान साइकिल से सपा एमएलसी टमाटर की माला पहनकर अनोखे अंदाज में सदन पहुंचे, जहां सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।

सदन शुरू होने के साथ ही विपक्ष विशेष रूप समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने महंगाई, कानून व्यवस्था एवं मणिपुर हिंसा पर निंदा प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा किया। विपक्षी पार्टियों की हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक के विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय