मोरना। भोपा मे तीन दिन पूर्व चक्की संचालक के घर हुई हुई डकैती की घटना से पीडि़त परिवार भारी दहशत में है तथा असुरक्षा को लेकर व्यापारी वर्ग में रोष पनप रहा है।
मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !
वहीं घटना के खुलासे को लेकर पुलिस प्रत्येक कोण से जांच में जुटी हुई है। भोपा थाना के निकट चक्की संचालक व सरसों के तेल व्यापारी के घर रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी वंदना, पुत्र विकास व नौकर सागर को बंधक बनाकर दस लाख की नकदी सहित लगभग दस लाख की क़ीमत के आभूषण को लूट लिया था। व्यापारी सतीश प्रजापति के घर हुई डकैती की घटना को लेकर गांव भोपा के व्यापारियो को सुरक्षा की चिंताएं गहरा गई हैं। पीडि़त परिवार घटना के बाद दहशत में है।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
घटना के दौरान सतीश कुमार के पुत्र विकास के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट की गई थी। बदमाश नकदी व आभूषण के साथ साथ वहां लगे सीसीटीवी कैमरो की डी वी आर भी ले गये थे, जिसके बाद पुलिस आस पास लगे सी सी टी वी कैमरो की फुटेज खंगाल रही है।बुधवार को भी पुलिस टीम ने प्रत्येक एंगल से घटना की जांच की है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया की पुलिस की पांच टीमे निरंतर गहनता से जांच में जुटी हुई हैं। शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा।