हरिद्वार। प्रदेश में कई दिनों से जारी भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। बरसाती नदियां, गदेरे, यहां तक नाले भी अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं।
लगातार हो रही बारिश से गंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी समेत प्रदेश की तमाम नदियां खतरे के निशान पर हैं।
लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जल स्तर बढ़ गया है। गंगा नदी चेतावनी स्तर के ऊपर बह रही है।
गंगा के जलस्तर का चेतावनी बिंदु 293 है। इस समय गंगा 293.15 के निशान पर बह रही है।
सुरक्षा की दृष्टि से हरिद्वार डीएम ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
हरिद्वार डीएम ने बारिश और जलस्तर बढ़ता देख एक दिन का अवकाश घोषित किया है।