रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप कोरबा जिला के पसान इलाके में महसूस किए गए। अचानक जमीन के हिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। भूकंप के चलते इलाके के कई घरों की दीवारों पर दरारें भी पड़ गई है। पसान के साथ ही पड़ोसी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई है। भूकंप सुबह करीब 9 बजकर 9 मिनट पर यह आया है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।