Tuesday, May 13, 2025

डेंगू का हमला तेज, मेरठ में मिले चार मरीज

मेरठ। जिले में डेंगू का हमला तेज होता जा रहा है। मेरठ में 24 घंटे के भीतर डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। जो कंकरखेड़ा और लल्लापुरा के रहने वाले हैं। इनमें आठ मरीज पिछले 20 दिन के भीतर मिले हैं, जबकि दो मरीज इस साल जनवरी माह में मिले थे। लिहाजा सावधान रहने की जरूरत है।

डेंगू के मरीज मिलने की वजह दरअसल कूलर और जलपात्रों का मच्छरों के लार्वा का घर बना हुआ होना है। 31 जुलाई तक चले जिला मलेरिया विभाग की टीम के सर्वे में 150 से अधिक कूलर और जलपात्रों में मच्छर के लार्वा मिले थे। मलेरिया विभाग की टीमों ने लोगों को आगाह भी किया था कि अगर लोग नहीं समझे तो डेंगू फैलने का अंदेशा है।

जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग आदि का सहयोग लिया जा रहा है। इस बार दस्तक अभियान के तहत चिन्हित संभावित मरीजों की सूची को सीधे ई-कवच पर अपलोड किया गया है। यह काम अभियान में जुटीं आशा कार्यकर्ताओं ने किया है। अगस्त-सितंबर माह में मच्छर जनित रोगों के बढ़ने का खतरा रहता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय