नई दिल्ली। हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा और उनके भाई गोविंद कांडा शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।
कांडा बंधु सुबह करीब 11.30 बजे राष्ट्रीय राजधानी में जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे जहां उनसे धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत पूछताछ की जा रही है।
मामले में ईडी गोपाल कांडा से दूसरी बार पूछताछ कर रही है।
वित्तीय जांच एजेंसी ने 9 अगस्त को गुरुग्राम, सिरसा और दिल्ली में कांडा और एमडीएलआर एयरलाइंस के परिसरों और कार्यालय पर तलाशी ली थी।
कांडा सिरसा से विधायक हैं। वह हरियाणा में भाजपा और जेजेपी की गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं।
इस बीच गोविंद कांडा भाजपा से जुड़ गए हैं।
पिछले महीने गोपाल कांडा को एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में बरी कर दिया गया था।
गीतिका शर्मा 5 अगस्त 2012 को अपने दिल्ली स्थित आवास पर मृत पाई गईं थीं।
गोपाल कांडा ने 2008 में गुरुग्राम से एमडीएलआर एयरलाइंस की शुरुआत की थी। हालांकि विवादों में फंसने के बाद 2009 में इसका परिचालन बंद हो गया।