मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के शेरनगर गांव स्थित जंगल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को नीचे उतरवाया और मौके की बारीकी से जांच-पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने मृतक की पहचान जयपाल पुत्र बिसम्बर, निवासी गांव बघरा, थाना तितावी क्षेत्र के रूप में की है। बताया जा रहा है कि जयपाल पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना
थाना प्रभारी दिनेश बघेल ने जानकारी दी कि जयपाल कुछ समय से कुकड़ा गांव में रह रहा था और पारिवारिक कलह के चलते परेशान बताया जा रहा था। दो दिन पहले वह अचानक लापता हो गया था। मंगलवार सुबह उसका शव शेरनगर के जंगल में पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से युवक की मौत हुई है।
जयपाल का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि युवक की मानसिक स्थिति और पारिवारिक परिस्थितियों को समझा जा सके।