खतौली। बीमा इजाज़त कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने आरोप प्रत्यारोप लगाकर एक दूसरे के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला दुर्गापुरी अशोक मार्किट के पास स्थित वक्फ बोर्ड के स्वामित्व वाली वक्फ नंबर 314 की ज़मीन के एक हिस्से में जाने उल उलूम जूनियर हाईस्कूल और एक हिस्से में कब्रिस्तान हैं। मोहल्ला काजियांन निवासी सैय्यद समाज के लोगों के अनुसार दशकों पूर्व उक्त ज़मीन उनके पुरखों द्वारा वक्फ की गई थी। इस कब्रिस्तान में सैय्यद समाज की सहमति से दूसरे कई समाज के कुछ परिवार अपने मुर्दों को दफनाते आए हैं।
बताया गया कि सोमवार प्रात काजियान निवासी अनवर कुरैशी ने अपनी वालिदा के इंतकाल के बाद उन्हें दफनाने के लिए इस कब्रिस्तान में कब्र खुदवा दी। इसका पता चलते ही सैय्यद समाज के कुछ लोगों ने मौके पर आकर कब्र खोदे जाने का विरोध किया। सैय्यद पक्ष के अनुसार अनवर कुरैशी ने बिना इजाज़त के कब्र खुदवाने का काम किया है। जबकि अनवर का कहना था कि उसके परिवार के कई सदस्य इस कब्रिस्तान में पहले से ही दफन हैं।
बताया गया कि शुरुआती मुंह भाषा के बाद बात बढऩे पर अनवर पक्ष के लोगों ने सैय्यद समाज पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। कब्रिस्तान में मारपीट होने की ख़बर से मौके पर तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान मारपीट करने के आरोपी पक्ष ने मृतका महिला को दफना दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाल मुकेश चौधरी ने कब्रिस्तान पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कोतवाल मुकेश चौधरी द्वारा सूचना दिए जाने पर एसडीएम अपूर्वा यादव के आदेश पर तहसील की टीम ने कब्रिस्तान पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसडीएम अपूर्वा यादव ने विवाद के निपटारे हेतु मंगलवार आज प्रात दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाया है। दूसरी और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।