जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में चन्दवक थाना क्षेत्र के लेवरूआ गांव में रविवार को जमीनी विवाद में नांद रखने को लेकर हुए ख़ूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है।
पुलिस के अनुसार जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में लेवरूवा गांव के निवासी धर्मेद्र यादव व पड़ोसी धर्मदेव गौड़ के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है। आज धर्मेंद ने धर्मदेव के जमीन पर भैंस को खाने के लिए नाद रख दिया, विरोध करने पर धर्मेद्र व उनके परिवार के लोग लाठी डंडे से हमला बोल दिया। इस घटना में धर्मदेव (65) की मौत हो गई है,जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि शांति-व्यवस्था कायम रहे।