Friday, December 27, 2024

इटावा में ई-रिक्शा चालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, रंजिश में दिया वारदात को अंजाम

इटावा। बसरेहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ई-रिक्शा चालक की मंगलवार देर रात को लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपी मौके से फरार है। परिवार का आरोप है कि दो माह पूर्व बच्चों की लड़ाई के बाद हुई रंजिश के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बसरेहर थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव में रहने वाले 40 वर्षीय सत्यपाल की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी है। भाई राजकिशोर ने बताया कि गांव के ही अंकित और उसके चाचा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके भाई सत्यपाल की हत्या की है। इसकी वजह दो माह पूर्व बच्चों की लड़ाई है, जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना वाली रात को सत्यपाल जब ई-रिक्शा चलाकर अपने घर लौटे तो पहले से घात लगाए बैठे अंकित उसके चाचा ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उन पर हमला बोल दिया। उनके भाई की आरोपितों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई से मौत हुई है। मृतक के भाई की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अंकित और उसके चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय