Tuesday, December 24, 2024

ACP ने पत्नी और भतीजे को मारी गोली, फिर खुद भी मौत को लगाया गले

पुणे। पुणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को एसीपी ने हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए पहले अपनी पत्नी और भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद एसीपी ने खुद भी मौत को गले लगाते हुए गोली मारकर अपनी जान दे दी।

एक ही झटके में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की तड़के तकरीबन 3:30 बजे जब धड़ाधड़ 3 गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी तो बानेर इलाके में रह रहे लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। जानकारी किए जाने पर पता चला कि अमरावती में तैनात 57 वर्षीय एसीपी भरत गायकवाड ने कथित तौर पर सबसे पहले अपनी पत्नी के सिर में गोली मारी।

गोली चलने की आवाज को सुनकर जब एसीपी का 35 वर्षीय भतीजा दीपक और बेटा भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खोला तो एसीपी ने तुरंत अपने भतीजे के ऊपर गोली चला दी, जो सीधे उसके सीने में जाकर लगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय