Friday, November 22, 2024

शामली में छात्र के साथ मारपीट व सामुहिक कुकर्म किए जाने के मामले में 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शामली। जवाहर नवोदय विद्यालय में पढने वाले कक्षा सात के छात्र के साथ मारपीट व सामुहिक कुकर्म किए जाने के मामले में थाना आदर्शमंडी पुलिस ने पिता की तहरीर पर 8 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को छात्र का मेडिकल कराया गया और पुलिस ने विस्तृत रूप से पूछताछ करते हुए घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि विवेचना के आधार पर छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा। फिलहाल आरोपी छात्रों को कालेज प्रशासन द्वारा 15 दिनों के लिए ट्रमिनेट कर दिया गया है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में पढने वाले गांव लांक निवासी कक्षा 7 के छात्र ने परिजनों के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए विद्यालय में ही पढने वाल कुछ युवकों पर लूडो खेलते समय विवाद हो जाने पर मारपीट व कुकर्म किए जाने का आरोप लगाया। मामला नवोदय विद्यालय से जुडा देखकर जिलाधिकारी ने थाना आदर्शमंडी पुलिस को जांच के उपरांत कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये।

थाना आदर्शमंडी पुलिस को गांव लांक निवासी परिजनों ने तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र के हाउस के तीन छात्रों ने निवस्त्र करके कुकर्म किया और जब इसकी शिकायती सीनियर छात्रों से की तो उन्होने भी दोबारा मानसिक दबाव बनाते हुए कुकर्म किया। यही नही कक्षा 11 के छात्रों ने भी इस बात की जानकारी लगने का फायदा उठाते हुए विद्यालय की छत पर ले जाकर कुकर्म किया और पुलिस या शिक्षकों को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छत से लटका दिया। आरोपी है कि यह सब घटनाऐं गत 25 जुलाई से लेकर 17 अगस्त के बीच हुई।

करीब 23 दिनों तक मानसिक परेशानी को झेलते हुए छात्र ने गत 20 अगस्त को घटना की जानकारी शिक्षकों को दी। जिससे हडकंप मच गया और मामला पुलिस अधीक्षक अभिषेक के संज्ञान में भी लाया गया। जिसके बाद थाना आदर्शमंडी पुलिस ने पिता विनय की तहरीर पर आठ छात्रों सार्थक, वैभव, यश वर्धन, अनस, आशीष, आदित्य मैनपाल, एलन सैनी, अरूण के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय