Friday, April 19, 2024

सिलिकन वैली बैंक संकट से शेयर बाजार में मचा हाहाकार, सारे बैंकों के शेयर में आई भारी गिरावट

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुंबई – अमेरिका के सिलिकन वैली बैंक (एसवीबी) के विफल होने से वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की गिरावट से हाहाकार मच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 897.28 अंक अर्थात 1.52 प्रतिशत का गोता लगाकर पांच महीने के निचले स्तर 59 हजार अंक के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे 58237.85 अंक पर आ गया। इससे पूर्व यह 14 अक्टूबर 2022 को 57919.97 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 258.60 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 17154.30 अंक पर रहा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी भारी बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 1.82 अंक लुढ़ककर 24,169.74 अंक और स्मॉलकैप 2.08 प्रतिशत गिरकर 27,371.95 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 3757 कंपनियों के शेयरों में काराेबार हुआ, जिनमें से 2838 में बिकवाली जबकि 766 में लिवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 45 कंपनियां गिरावट जबकि चार तेजी पर रहीं वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इस वर्ष 10 मार्च को सिलिकन वैली बैंक विफल हो गया। इसे वर्ष 2008 के वित्तीय संकट के बाद की सबसे बड़ी और अमेरिकी इतिहास की दूसरी बड़ी बैंकिंग विफलता माना जा रहा है। एसवीबी संकट का सबसे अधिक प्रभाव स्टार्टअप पर पड़ा है। कई स्टार्टअप तो बैंक से अपनी जमा राशि की निकासी तक नहीं कर पा रहे हैं।

एसवीबी प्रभाव से बाजार के प्रति निवेशकाें की निवेश धारणा धराशायी हो गई। इससे बीएसई के सभी 20 समूहों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बैंकिंग समूह के शेयरों को सबसे अधिक 2.24 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसी तरह कमोडिटीज 1.59, सीडी 1.89, ऊर्जा 0.96, एफएमसीजी 0.95, वित्तीय सेवाएं 1.93, हेल्थकेयर 0.67, इंडस्ट्रियल्स 1.73, आईटी 1.22, दूरसंचार 2.08, यूटिलिटीज 0.03, ऑटो 2.00, कैपिटल गुड्स 1.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.44, धातु 0.92, तेल एवं गैस 0.68, पावर 0.12, रियल्टी 1.98, टेक 1.49 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.82 प्रतिशत लुढ़क गया।

वैश्विक बाजार का रुझान कमजोर रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 2.00, जर्मनी का डैक्स और जापान का निक्केई 1.11 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में 1.95 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.20 प्रतिशत की तेजी रही।

 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 101 अंक की गिरावट लेकर 59,033.77 अंक पर खुला लेकिन मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 59,510.92 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता कारोबार के अंतिम चरण में 58,094.55 के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस के 59,135.13 अंक के मुकाबले 1.52 प्रतिशत का गोता लगाकर 58,237.85 अंक पर रहा।

वहीं, निफ्टी नौ अंक बढ़कर 17,421.90 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,529.90 अंक के उच्चतम जबकि 17,113.45 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,412.90 अंक की तुलना में 1.49 प्रतिशत लुढ़ककर 17,154.30 अंक पर आ गया।

इस दौरान टेक महिंद्रा की 6.83 प्रतिशत की तूफानी तेजी को छोड़कर सेंसेक्स की 29 कंपनियों में गिरावट रही। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंडसइंड बैंक 7.46, एसबीआई 3.21, टाटा मोटर्स 3.06, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.57, बजाज फिनसर्व 2.47, एक्सिस बैंक 2.29, इंफोसिस 2.07, आईसीआईसीआई बैंक 1.82, रिलायंस 1.65, एचसीएल टेक 1.63, टीसीएस 1.46, एचडीएफसी बैंक 1.26, टाटा स्टील 1.11, एलटी 1.00, विप्रो 0.75, मारुति 0.73, एनटीपीसी 0.64 और सन फार्मा 0.16 प्रतिशत शामिल रही।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय