मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अफसरुन गिरफ्तार किया हैं। वह दस लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 15 माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने उससे एक तमंचा भी बरामद किया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सोमवार रात गांव सहावली जाने वाले मार्ग से गांव शेरनगर निवासी अफसरून को एक तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। उसी के गांव के रहने वाले जहूर ने अफसरुन और उसके भाई शाकिर के खिलाफ दस लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अफसरुन फरार चल रहा था।
अफसरुन के खिलाफ लूट, डकैती, फिरौती, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, जानलेवा करने सहित अन्य धाराओं के मुजफ्फरनगर, आगरा, गाजियाबाद, दिल्ली में 32 मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए वह दिल्ली के सीलमपुरी में छिपकर रह रहा था। उस पर पूर्व समय में गाजियाबाद से एक लाख का इनाम रह चुका हैं। उसे एसटीएफ ने एक विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। उसके पूर्व के मुकदमों में कोर्ट में चल रही कार्रवाई के बारे में भी जानकारी की जाएगी।