ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक 15 वर्षीय नाबालिग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर वो इतना गुस्से में आया कि उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरसअल पूरा मामला 12 फरवरी का है, जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग ने चुनरी से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। दरसअल 15 बर्षीय नाबालिग अपने परिजनों के साथ बीटा 2 थाना क्षेत्र के अ-3 पॉकेट 4 में रहता था।
बताया जा रहा है कि उसका मोबाइल खराब हो गया था। वह घरवालों से लगातार उसे ठीक कराने की जिद कर रहा था। वो मोबाइल पर गेम खेला करता था, जिसका घर वाले लगातार विरोध करते थे। इसलिए मोबाइल खराब होने पर उसे ठीक नही करा रहे थे।
आसपास के लोगों के मुताबिक वह मोबाइल खेलने का काफी आदी था समय मोबाइल में ही लगा रहता था। लेकिन मोबाइल खराब होने पर घर वाले ने उसे सही नहीं कराया। जिससे वह उसे सही कराने की जिद करने लगा, जिसपर घरवालों ने मना कर दिया।
उसके बाद वह गुस्से में आ गया और कमरे में जाकर चुनरी से पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे उतारकर आनन फानन में नजदीकी अस्पताल यथ्यार्थ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मर्त घोषित कर दिया।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि एक नाबालिग जो कि 15 वर्षीय है, उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गेम खेलने का आदी था।
मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने और मोबाइल को ठीक न कराने से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।