जयपुर। राजस्थान सरकार ने 23 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बुधवार देर रात कार्मिक विभाग ने यह तबादला सूची जारी की, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय का विशेष ध्यान रखा गया है।
प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फील्ड में अधिकारियों की तैनाती मजबूत कर रहे हैं। इसी कड़ी में आरएएस, आईएएस, आरपीएस और आईपीएस के तबादले किए जा रहे है। बुधवार को एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया गया। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 23 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 7 एसडीओ, 5 सहायक कलेक्टर और 1 एडीएम का नाम भी शामिल है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार आरएएस रामनारायण बडगुर्जर कार्यकारी निदेशक, स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, अलका मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग, रामरतन सोखरिया भूप्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी सीकर, नितेंद्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, सुभाष चंद्र शर्मा फर्स्ट अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन जयपुर, प्रियंका तलानिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनूपगढ़, विष्णु कुमार गोयल-प्रथम को खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंधक (कार्मिक) लगाया गया है।
इसी तरह निधि सिंह को सहायक जिला कलेक्टर बूंदी, शिप्रा शर्मा को उपखंड अधिकारी वजीरपुर (गंगापुर सिटी), संघमित्रा बरड़िया को उपखंड अधिकारी मांगरोल (बारां), सविना विश्नोई को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर, निधि नारनोलिया को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) बानसूर, मोनिका जाखड़ को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) अजमेर, सुप्रिया को सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) टोंक, प्रियंका बिश्नोई को सहायक कलेक्टर जोधपुर, विरेंद्र सिंह द्वितीय को उपखंड अधिकारी (सेड़वा) बाड़मेर, नीतू करोल को उपखंड अधिकारी मंडावर जिला दौसा, डॉ. नरेंद्र चौधरी को प्रबंधक राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, हरफूल पंकज को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर, संजू पारीक को एसडीएम बदनोर, सुशीला वर्मा को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर और सुमन मीणा को एसडीएम बौंली लगाया गया है।