मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ व सीओ कैन्ट मेरठ के निर्देशन में थाना सदर बाजार पुलिस टीम चोरी की घटना का खुलावा करते हुए महिला माहीन पुत्री राहत अली निवासी सी-181/2सी गली नं0 02 कल्याण सिनेमा थाना जाफराबाद उत्तर पूरब दिल्ली को आज डी-बाबा तिराहे के पास मय चोरी की एक अँगूठी (पीली धातु) के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी माहीन उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर आवश्यक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।