मेरठ। थाना जानी पुलिस टिंवस टावर के 20 देशी पव्वे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थानाध्यक्ष जानी के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा आज नरेश कुमार पुत्र विरेन्द्र निवासी ग्राम किठौली थाना जानी मेरठ को टिंवस टावर के 20 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ आरोपी के घर से गिरफ्तार किया गया। थाना जानी पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 233/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।