Sunday, March 16, 2025

कांग्रेस विधायक का नोटों के साथ वीडियो वायरल, पूर्व आईएएस ने पूछे मुख्यमंत्री से सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया पर नोटों के साथ वायरल हुए एक व्यक्ति के वीडियो ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। कथित तौर पर यह वीडियो कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का बताया जा रहा है। हालांकि यादव ने इस वीडियो से खुद का कोई वास्ता न होने की बात कहते हुए इसे बदनाम करने की साजिश बताया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति को कथित तौर पर शक्ति जिले के चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव बताया जा रहा है। इसमें वह व्यक्ति नोटो की गड्डी के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी ने कोयला घोटाले में रायगढ़ के एक कांग्रेस विधायक के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि क्या उनमें इस वीडियो को स्वीकार करने की हिम्मत है। क्या उस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक यादव ने कहा, ”इस वीडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है, यह वीडियो मुझे बदनाम करने के लिए वायरल किया गया है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय