गाजियाबाद। घर बैठकर मतदान करने वाले मतदाताओं की वोटिंग 12, 13, 14 नवंबर को होगी। मतदान सुबह 10 से पांच बजे के बीच होगा। उप चुनाव में सदर सीट पर ऐसे 99 मतदाता हैं, जिन्होंने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है।
मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब
85 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को घर से मतदान करने की सुविधा निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदान की गई है। इनका मतदान तीन दिन चलेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय ने बताया कि इसमें मतदान से एक दिन सभी मतदाताओं को सूचना दे दी जाएगी। यह बैलेट पेपर से वोटिंग करेंगे, जिसके लिए घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा। इस मतदान में चार लोगों की टीम जाएगी।
जिसमें एक पोलिंग ऑफिसर, माइक्रो ऑर्ब्जवर, एक सहायक और एक वीडियोग्राफर जाएगा। इस सीट पर 85 साल से ऊपर के 65 और 34 दिव्यांग मतदाता हैं। इन मतदाताओं की सूची प्रत्याशियों को भी दे दी गई है। जिससे वह चुनाव प्रचार कर सकें। साथ ही वोटिंग के दिन भी वह खुद या अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। सभी वोटरों को एक दिन पहले भी फोन करके वोटिंग की सूचना दे दी जाएगी। बीएलओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज
240 सर्विस वोटर को भी भेजे गए ऑनलाइन फॉर्म
सेना व अन्य किसी विभागों के दूरदराज में नौकरी करने वाले 240 मतदाताओं को भी ऑनलाइन फॉर्म भेज दिए गए हैं। उन्हें अपना मतदान करके 23 नवंबर सुबह आठ बजे तक कार्यालय में भेजना है। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार काउंटिंग शुरू होने से पहले उन्हें मतदान करके कार्यालय में फॉर्म जमा करा देना है।