Monday, December 23, 2024

नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस व बदमाशों के बीच चली गोली, 3 घायल, दो गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हुए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में, तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा,  कारतूस, चोरी का ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों से पूछ्ताछ कर इनका अपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।

 

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

 

 

थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा सेक्टर-145 के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि हिण्डन पुस्ता रोड़ किनारे 2 संदिग्ध लोग खड़े हुए है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो बदमाश ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल के साथ पुस्ता के किनारे खड़े दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस द्वारा टोका गया तो उनके द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान रोहित कुमार पुत्र विरवल सिंह निवासी ग्राम नयागांव थाना फेस-2 नोएडा उम्र 25 वर्ष के रूप में हुयी है। वहीं घायल अभियुक्त का साथी अनिल कुमार पुत्र लालकरण उम्र-22 वर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक ई-रिक्शा, हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, 10 हजार रुपए नकद व 1 अवैध देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व अन्य माल चोरी का है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

भाजपा के ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर कांग्रेस का हमला, राहुल ने कहा-‘जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे पीएम’

 

थाना फेस-2 क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा याकूबपुर रेड लाईट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया, परंतु वह नहीं रूके और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल को मोड़कर मैट्रो स्टेशन सेक्टर-83 नाले की पटरी पर भागने लगे और स्वयं को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को वहीं गिराकर एक अभियुक्त द्वारा अपने हाथ में लिए तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई।

 

‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज

 

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान इरफान उर्फ पिन्टू पुत्र हबीब के रूप में हुई है। दूसरे अभियुक्त को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान चेतन पुत्र मनोहर सिंह के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा कारतूस मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैै।

 

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी से मच गया बवाल, बसपा ने प्रशांत गौत्तम समेत कई नेता पार्टी से निकाले

वहीं थाना सेक्टर-20 पुलिस और शातिर अभियुक्त के बीच मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाइना कट सेक्टर-18 के पास स्थित बीकानेर रेस्टोरेन्ट के बाहर बने बूथ से 1 वर्ष की नाबालिग बच्ची को चोरी करने वाली घटना के सफल अनावरण के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था, जिस पर पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से बच्ची को सकुशल बरामद करने हेतु तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में बच्ची को मल्टीलेवल कार पार्किंग सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया था।

 

 

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को उठाकर ले जा रहे अभियुक्त की तलाश के लिए उसी स्थान के आस-पास व झाड़ियों में काम्बिंग की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा की जा रही काम्बिंग के दौरान शातिर अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया।

 

 

 

उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान बबलू पुत्र विन्देश्वरी चौधरी निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर-18 के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय