सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में जैन बाग बिजलीघर से जुड़े नीलकंठ विहार में ट्रांसफार्मर का फ्यूज लगाते समय बिजली कर्मचारी झुलस गया। मोहल्ले के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नीलकंठ विहार में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने से बिजली गुल हो गई थी। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने जैन बाग बिजलीघर फोन किया। सुबह बिजली ठीक करने के लिए लाइनमैन संविदा कर्मी भीम ने बिजलीघर से शटडाउन लिया।
जब लाइनमैन ट्रांसफार्मर को ठीक करने लगा तो वह करंट की चपेट में आ गया। यानी बिजलीघर पर उस समय तैनात कर्मचारी ने शटडाउन दिया ही नहीं था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। क्षेत्र के लोगों ने लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है।