खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने पांच जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है।
कोतवाल मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर खतौली ग्रामीण क्षेत्र भूड़ स्थित चूना भट्टी के पास जुआ खेले जाने की सटीक सूचना दिए जाने पर की गई छापामार कार्यवाही में इन्तजार पुत्र अहसान निवासी चूना भट्टी, रिजवान पुत्र इस्लामुद्दीन, शमीम पुत्र समयदीन सागर पुत्र अलीहसन निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद भूड़, जुनैद पुत्र इशरत निवासी मोहल्ला नई आबादी खतौली को ढाई हजार की नगदी और ताश की गड्डी के साथ जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने गैंबलर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार जुआरियों को जेल भेज दिया।