मेरठ। गणेश चतुर्थी पर आज शहर में भव्य आयोजन शुरू हो गए हैं। शहर में सैकड़ों जगहों पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। गणेश जी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को मध्याह्न में हुआ था। उस समय सोमवार का दिन, स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न और अभिजित मुहूर्त था। गणेशजी के जन्म के समय सभी शुभग्रह कुंडली में पंचग्रही योग बनाए हुए थे।
इंडियन काउंसिल ऑफ एस्टोलॉजिकल साइंस सचिव आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि इस साल तो गणेश चतुर्थी कई मायनों में खास है। अकेले चतुर्थी ही शुभ नहीं है। बल्कि 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच 7 दिन अच्छे योग बन रहे हैं। ऋषि पंचमी, सूर्य षष्ठी, महालक्ष्मी व्रत, राधाष्टमी, चंद्र नवमी, पद्मा एकादशी, प्रदोष इन सात दिनों में सिर्फ गणपति की पूजा के अलावा कोई शुभ कार्य कर सकते हैं।
वाहन और घर खरीदने के लिए भी यह समय शुभ है। आज मेरठ में पूरे दिन गणेश उत्सव और गणेश स्थापना की धूम रही। लोग ढोल बाजे के साथ घर में गणेश जी ले गए और मंत्रोच्चारण के बीच स्थापित किए।