Saturday, November 23, 2024

मिस यूनिवर्स पाकिस्तान को बताया साजिश, कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने आईएसआई को सौंपी जांच

इस्लामाबाद। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए आयोजित प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स पाकिस्तान को पाकिस्तान सरकार ने साजिश करार दिया है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को इस प्रतियोगिता के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं।

बीती 14 सितंबर को मालदीव में आयोजित प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का खिताब जीतने वाली एरिका रॉबिन इस साल नवंबर में अल साल्वाडोर में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली एरिका पहली पाकिस्तानी मॉडल होंगी। पाकिस्तान में अनुमति न मिलने पर मिस यूनिवर्स पाकिस्तान प्रतियोगिता मालदीव में आयोजित हुई थी। एरिका के अलावा इस प्रतियोगिता के फाइनल में अन्य चार पाकिस्तानी मॉडल हीरा इनाम, जेसिका विल्सन, मालिका अल्वी और शबरीना वसीम भी पहुंची थीं।

इस प्रतियोगिता को लेकर पाकिस्तान में हंगामा हो गया है। मुस्लिम धार्मिक नेताओं के बाद अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने इस प्रतियोगिता के आयोजन को साजिश करार दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को प्रतियोगिता जीतने वाली एरिका रॉबिन और इस पूरे आयोजन के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं। काकड़ ने खुफिया एजेंसी से यह पता लगाने को कहा है कि आयोजकों ने प्रतियोगिता में पाकिस्तान का नाम इस्तेमाल कैसे किया। उन्होंने कहा है कि यह आयोजन शर्मनाक था और यह पाकिस्तान की महिलाओं का गलत इस्तेमाल और बेइज्जती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय