मेरठ। परीक्षितगढ़ में ग्राम ऐंची कला में पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने तीन वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने उसे बचाया और सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्राम ऐंची कला निवासी सुंदर की तीन वर्षीय पुत्री मिष्ठी पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड के साथ घर पर खेल रही थी, तभी कुत्ता आक्रामक हो गया और बच्ची का सिर व मुंह बुरी तरह से नोंच डाला।
बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े और बच्ची को कुत्ते से छुड़ाकर आनन फानन सीएचसी पर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कपिल त्यागी ने बताया कि जर्मन शेफर्ड का स्वभाव शांति प्रिय होता है लेकिन कुत्ते को जंजीर व रस्सी से बांधने पर वह चिड़चिड़ा और आक्रामक हो जाता है। वर्तमान में तापमान अधिक चल रहा है। ऐसे में जर्मन शेफर्ड तनाव में आकर आक्रामक हो सकता है। कुत्ते के खाने-पीने व ब्रीडिंग प्रक्रिया पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।