मऊ- उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से तीन झोले में रखे 14 लाख 11 हजार मूल्य के नकली नोट तथा 01 लाख 17 हजार 400 मूल्य के असली नोट बरामद किये गये हैं और इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
यहां पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक ने रविवार कोपत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी,स्वाट,सर्विलांस टीम व थाना कोपागंज पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।
शनिवार देर रात क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मिली मुखबिर की सूचना पर काछीकला अण्डर पास पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रूकवाया गया। चेकिंग के दौरान कार से प्लास्टिक के तीन झोले में 14 लाख 11 हजार मूल्य के नकली नोट तथा 01 लाख 17 हजार 400 मूल्य के असली नोट बरामद किया गया। वाहन की सघनता से चेकिंग के दौरान डिग्गी से एक प्रिमियर प्रिन्टर मशीन, तीन रिम पेपर बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमशः अंकुर कुमार बिन्द उर्फ रवि पुत्र रामकृत राम निवासी हाटा थाना युसुफपुर मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, सुरेन्द्र सागर सिंह सोनकर उर्फ रविन्द्र पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी तकिया थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र, कुणाल यादव पुत्र गरजू यादव निवासी कान्दर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ज्ञात हुआ।
बरामद फर्जी व असली नोटों के बारे में कडाई से पूछताछ के दौरान उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह सभी फर्जी नोट वे सब लोग मिलकर इसी प्रिटिंग मशीन से छापते है तथा अन्य जनपदों में भ्रमण कर जनता को धोखे से फर्जी नोट देकर असली नोट ले लेते है। यह जो असली नोट बरामद है इसको लोगों से फर्जी नोट से बदल कर ही प्राप्त किये है। आज भी ये लोग पैसा लेकर गोरखपुर बदलने हेतु ही जा रहे थे कि पकड़ लिये गये।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त अंकुर बिन्द पूर्व में भी जनपद सोनभद्र से जेल जा चुका है, इस दौरान ही जेल में इन तीनों की मुलाकात हुयी थी। तत्पश्चात इन तीनों में दोस्ती हो गयी, जमानत के पश्चात यू-ट्यूब पर जाली नोट बनाने का तरीकों को देखकर जाली करेंसी बनाने लगे, धीरे-धीरे कई लाख रुपये छापकर उक्त कुणाल व सुरेन्द्र के माध्यम से आस-पास के जनपदों में खपाने लगे। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 266/23 धारा 420,498ए,489बी,489सी,489डी भादवि0 व धारा 3/7 आरबीआई एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद चार पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।