नोएडा। पत्नी के चरित्र पर शक होने के बाद उसके ऊपर तेजाब फेंकने वाले आरोपी पति को न्यायालय ने 10 वर्ष की कारावास तथा 50 हजार रुपए का अर्थ दंड की सजा सुनाई है।
अधिवक्ता नितिन त्यागी ने बताया कि श्रीमती लता की शादी सोनू से हुई थी। लता फेस दो थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। सोनू को उसके चरित्र पर शक था। जब लता फैक्ट्री से काम करके घर लौट रही थी उस वक्त वर्ष 2017 में सोनू ने लता के ऊपर तेजाब फेंक दिया था। बचाव करने के दौरान सोनू के हाथ पर भी तेजाब गिर गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर थाना फेस दो पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया था। उसके खिलाफ पुलिस ने चार्ज शीट कोर्ट में दायर की।
इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह की अदालत में चल रही थी। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों के गवाहो, वकीलों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी को दोषी पाया तथा आज अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोपी पति को 10 वर्ष की कारावास और 50 हजार रुपए के अर्थ दंड की सजा सुनाई है। अर्थदण्ड जमा नहीं करने पर 1 वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतना होगा।