मेरठ। मेरठ सिटी स्टेशन से नौचंदी अब शाम 7:50 बजे चलेगी। यहां ट्रेन का ठहराव अब केवल पांच मिनट ही रहेगा।
नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14512 की नई समय सारिणी रेलवे ने जारी की है।
मेरठ सिटी स्टेशन से नौचंदी अब शाम 7:50 बजे चलेगी। यहां ट्रेन का ठहराव अब केवल पांच मिनट ही रहेगा। जबकि सहारनपुर से नौचंदी अब शाम 5:25 बजे के बजाए 5:45 बजे चलेगी। पहले ही तरह ट्रेन सुबह पांच बजे ही लखनऊ पहुंचेगी।
नई समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू होगी। रविवार से ही नौचंदी का 23 बोगियों का रैक सहारनपुर से ही चला करेगा। प्रयागराज संगम सुबह 9:20 बजे पहुंचेगी। सहारनपुर-प्रयागराज संगम के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ जिलों के यात्री लखनऊ और प्रयागराज जाने के लिए अधिक सफर करते है।