Monday, April 7, 2025

स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी ने चलाया स्वच्छता अभियान

मेरठ।  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मेरठ में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 शासन, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जेलचुंगी चौराहे से यादगारपुर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।

नोडल अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह स्वच्छता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में आमजन से जनपद को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारी द्वारा कूडा गाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मदन मोहन विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी। नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत कैली विकास खंड खरखौदा स्थित कूड़ा संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डा0 अमित पाल शर्मा, सीडीओ शशांक चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, आमजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय