मेरठ। आज पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वछता पखवाड़ा मनाया। इस दौरान निदेशक आयुष व पीयूष गोयल ने वार्ड 16 के सुपरवाइजर गुलफाम, सफाई कर्मी मोहित, नवीन, सचिन ,अजय अक्षय , सुनील, सनी, दीपक , अशोक, अमर मीनाक्षी आदि को पटका पहनकर सम्मानित किया।
क्लब निदेशक आयुष गोयल, पीयूष गोयल ने बताया की सफाई कर्मचारी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। सफाई कर्मचारियों का आदर सम्मान करना समाज का कर्तव्य है।
विशेष आयोजनों के अतिरिक्त रोज नियमित रूप में जब यह गलियों में सफाई कार्य करने आये तो हमें इनके साथ मधुर व्यवहार एवं उनके प्रति आदर सम्मान रखना चाहिए। कार्यक्रम में आयूष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, अरविंद गुप्ता और आलोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।