मेरठ। आज कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास मेरठ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण मेरठ में कार्यरत सैनिक कल्याण अधिकारी व समस्त कर्मचारियों और भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
इस दौरान कार्यालय के प्रांगण के साथ-साथ, आस-पास की साफ-सफाई की। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेरठ ने स्वच्छ-भारत अभियान मिशन का शुभांरभ करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसलिए इसे केवल अभियान तक सीमित न रखें। उसे धरातल पर भी उतारे।
कैप्टन (आई0एन) राकेश शुकला जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी ने जन-जन से भी इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने और मिशन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत देश की कल्पना बिना स्वच्छता के संभव नहीं है।
उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर व आस-पड़ोस में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और कहा कि भारत को स्वचछ बनाने का हम सब मिलकर यह सकंल्प लेते है कि भारत को स्वच्छ रखेंगे।