Monday, May 19, 2025

बिजनौर में 50 वर्षीय व्यक्ति की अधजली लाश बरामद, हत्या की आशंका

बिजनौर। एक भयावह घटना में यूपी पुलिस ने गुरुवार को बिजनौर जिले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का अधजला शव बरामद किया। घटना बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र बघला गांव की है। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जौदान ने बताया कि गुरुवार को नगीना थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि बघला गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में पेड़ के पास अधजली अवस्था मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान बघला गांव निवासी बलराज चौहान के रूप में की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया है।

एसएसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है, इसमें गांव के ही विजय और पवन नाम के दो व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया है

एसएसपी ने कहा कि मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति बलराज सिंह ने विजय को किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद विजय उनके पति से रंजिश रखता था और जान मारने की धमकी भी दी थी।

एसएसपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय