महोबा। जिले में प्रधानमंत्री कार्यालय और CBI के फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पा से पीएमओ कार्यालय सहित राजस्थान सीएम कार्यालय के फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए है।
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया शातिर अभियुक्त अधिकारी बनकर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। टीटीई ने जब उससे टिकट मांगी, तब वह खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर धौंस दिखाने लगा। इसके बाद शक होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
पूरा मामला महोबा रेलवे स्टेशन का है। आरोपी के पास से 6 फर्जी आईडी कार्ड बरामद कर लिए गए हैं। जीआरपी पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी कलई खुल गई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम प्रवेश दुबे बताया। पूछताछ में पता चला कि शातिर अभियुक्त मिर्जापुर का रहने वाला है।