Friday, September 20, 2024

गाजियाबाद में जीडीए 150 करोड़ रुपए देने को राजी, निगम की डिमांड 230 करोड़

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के रखरखाव की जिम्मेदारी लेने के एवज में नगर निगम ने 230 करोड़ रुपये गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से मांगे हैं। हालांकि, जीडीए 150 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो गया है। हस्तांतरण के आड़े आ रही फंड की अड़चन को दूर करने की कवायद तेज हो गई है। बीच का रास्ता निकालने के लिए इसी सप्ताह जीडीए उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त के बीच अहम बैठक होने जा रही है। जीडीए इंदिरापुरम में 120 भूखंडों को बेचकर निगम को किस्तों में रकम का भुगतान करेगा। इसकी भी योजना तैयार कर ली गई है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

लगभग 1200 एकड़ में फैले 4.50 लाख से ज्यादा आबादी वाले इंदिरापुरम क्षेत्र के हस्तांतरण के लिए जीडीए और नगर निगम का संयुक्त सर्वे करीब एक माह पहले ही पूरा हो चुका है। सर्वे के आधार पर रिपोर्ट बनाकर नगर निगम ने जीडीए को सौंप दी है। जीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार नगर निगम ने इंदिरापुरम में सड़क, सीवर, पानी, पार्कों और सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने की एवज में करीब 230 करोड़ रुपये की मांग की है, जबकि जीडीए ने अपने स्तर पर लगभग 150 करोड़ रुपये के खर्च का आंकलन किया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय