शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट में झिंझाना कस्बा के आधा दर्जन से ज्यादा सभासद पहुंचे। जहां उन्होंने चैयरमैन अध्यक्ष पर दुर्व्यवहार करने और क्षेत्र में विकास कार्य न करने का आरोप लगाया है। वही जिलाधिकारी से शिकायत कर उचित वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट में पहुंचे यह सभी लोग नगर पंचायत सभासद है। जिन्होंने वर्तमान चैयरमैन झिझाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। इन सभासद लोगों का आरोप है, कि झिंझाना अध्यक्ष हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है और जब हम लोग विकास कार्य करने के लिए मांग करते हैं, तो हम लोगों के क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करता और जब हम अन्य विकास कार्य के इंस्ट्रूमेंट के बारे में जानते हैं तो हम लोगों के साथ बदसलूकी की जाती है, मामले में बोर्ड की केवल एक मीटिंग हुई है। जबकि अन्य बोर्ड की मीटिंग के द्वारा भी हम लोगों ने इस बात को रखने का प्रयाश किया गया तो बोर्ड की मीटिंग भी नहीं कराई गई। अब इस मामले में हम लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर उचित वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। हम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। कलेक्ट्रेट पहुंचे सभासदों को कहना है कि यह लड़ाई अब मान सम्मान की लड़ाई है, जिसके लिए अब हम जिला अधिकारी से शिकायत करने के लिए पहुंचे हैं।